विध्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया

कमला नगर देवास में विध्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल मेें नवरात्रि की खुबधूम रही। स्कूल के सभी विद्यार्थियों के द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई। जिसमे विशेष रूप से स्कूल की छात्राओ के द्वारा दुर्गा माँ के नौ रूपो का विशेष वर्णन कर बेटी बचाव व पढ़ाओ की (थीम) भूमिका पर बच्चो द्वारा सुन्दर माँ के नौ स्वरूपों का वर्णित किया जिसे सभी ने सहारा।
तदउपरात सभी छात्र एवं छात्राओं के द्वारा गरबा रास एवं डाड़िया खेलकर महोत्सव को विराम दिया। इस उपरान्त संस्था के डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम, समाधान गौतम ने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को खूब सराहा। श्री गौतम ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चो एवं स्टाफॅ को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व का शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम मे स्कूल की प्रिसिपल श्रीमती अंजली भाटिया एवं स्कूल के समस्त स्टाफॅ का योगदान सराहनीय रहा। अंत में आभार श्रीमती पल्लवी मूले ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply