इस्कॉन देवास में तीन दिवसीय गौर पूर्णिमा उत्सव का समापन

देवास। मोती बंगला स्थित इस्कॉन देवास में 18 से 20 मार्च तक तीन दिवसीय गौर पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस्कॉन पहुंचकर भक्तिभाव से आनंद लिया। वहीं श्री राधा-गोपीनाथजी, भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन देव के दर्शन किये। इस्कॉन देवास के राधिका रमणदास प्रभु ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा देवास केंद्र पर 18 मार्च से गौर पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रथम दिवस श्री राधा-गोपीनाथ जी का अभिषेक कर फूलों की होली खेली गई। वहीं भगवान को 56 भोग लगाकर महाप्रसाद का वितरण किया गया। दूसरे दिन इस्कॉन देवास से जुड़े श्रद्धालुओं ने गीत, नृत्य, नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। तीसरे दिन श्री प्राणेश्वर दास प्रभुजी के सानिध्य में इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुदास जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास महाराज विक्रमसिंह पवार शामिल हुए। इव अवसर पर इस्कॉन देवास में नि:शुल्क अन्नदान प्रसाद सेवा ‘फूड फॉर लाइफ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay