-बीटीएसएस के होली मिलन में धर्म के साथ उड़ा राष्ट्रभक्ति का रंग
देवास। सरस्वती शिशु मंदिर बालगढ़ में भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत संघ के प्रांत मंत्री निर्माण सोलंकी, नरेन्द्र जी जैन, जिलाध्यक्ष आनन्दसिंह ठाकुर, युवा शाखा जिलाध्यक्ष पवन विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह चावड़ा, मांगीलाल विजयवर्गीय, अजीत पवार द्वारा मॉ सरस्वती, भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन से किया गया।
यह जानकारी देते हुए नगर प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि होली मिलन समारोह में जमकर धर्म के साथ राष्टभक्ति का रंग बरसा। श्री दास हनुमान रामायण मंडल के दुर्गेश यादव एवं उनके संगीत साधकों द्वारा एक से बढक़र भजन एवं फाग गीतो की प्रस्तुतियॉ दी गयी। शहर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन द्वारा होली के रंग में रंगे वर्तमान परिदृश्य को व्यक्त करते मस्ती में उल्लास में रंग ले अबकी होली में, जमकर हंसी ठिठोली कर ले अबकी होली में, रंग बसंती डाल के निकले कहती है फागुन की हवा, राष्ट्रवाद की राह पकड़ ले अबकी होली में, भारत माता की जय करले अबकी होली में…हवा सरर सर केसरिया, धरती अम्बर केसरिया…आदि गीतो की प्रस्तुतियॉ दी तो तालियों की ध्वनि के साथ होली मिलन समारोह राष्ट्रभक्ति एवं उल्लास के रंग में सराबोर हो गया। समारोह में रंगपंचमी पर जवाहरचौक से निकलने वाली सामाजिक समरसता मंच की विशाल राधाकृष्ण फाग यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने का आव्हान किया गया। संचालन पंकज वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर महाममंत्री राजेश अहिरवार, पवन खंडेलवाल, अमित विजयवर्गीय, सोनिया शर्मा, अजीत पवार, संतोष जैन, नीरज व्यास, सुनील पुराणिक, संजय पारखे, दिपेश जैन, नितेश जैन सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

