जिस चेहरे को लोग नकार चुके थे उसी के नेतृत्व में फिर बना ली सरकार – वर्मा
देवास/ आज ही के दिन 20 मार्च को प्रदेश के लोगों के द्वारा चुनी हुई कमलनाथ की सरकार को धनबल के सहारे गिरा दिया गया था। इसी को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में एक मशाल यात्रा तहसील चौराहे से पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर संपन्न हुई।
जहां संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि जिस चेहरे को लोग नकार चुके थे। उसी चेहरे के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दी गई। पूरे विश्वास के साथ प्रदेश के लोगों ने कमलनाथ जी की सरकार को चुना था कमलनाथ जी की सरकार में 14 माह के कार्यकाल में किसानों की कर्ज माफी से लेकर ऐसे अनेक जनहित के निर्णय लिए थे। जिससे लोगों में खुशी का माहौल था। लेकिन लोकतंत्र की हत्या करते हुए बाबा साहब अंबेडकर के बनाए कानून को नकारते हुए चुनी हुई सरकार को गिरा कर फिर से उसी सरकार को बना दिया गया। जिसे लोग नहीं चाहते थे। आज का दिन इतिहास में हमेशा काले अक्षरों में लिखा जाएगा । कमलनाथ ने तो संविधान का पालन करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया मैं आप से अपील करता हूं कि 2023 में एक बार फिर से आप कमलनाथ की सरकार को बनाकर इन विध्वंस कारी ताकतों को करारा जवाब देना होगा।


