- यह पहला अवसर है जब कांग्रेस भी हुई शामिल
देवास/ देवास में प्रमुखता से रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। रंग पंचमी के मौके पर देवास में सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले एक भव्य राधाकृष्ण फाग यात्रा निकाली गई। जिस तरह पूरे देश में माहौल बदलता नजर आ रहा है और हर तरफ योगी-मोदी की चर्चा के साथ ही भगवा लहराने लगा है। ठीक उसी तरह देवास शहर में भी माहौल बदला-बदला नजर आने लगा है। अब तो कांग्रेस भी बदलने लगी है और संभवत: यह पहला अवसर है, जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कांग्रेसजनों से अपील की थी कि रंगपंचमी पर निकलने वाली फाग यात्रा में शामिल होना है।
गौरतलब है कि आरएसएस विचारधारा के सामाजिक समरसता मंच देवास द्वारा आयोजित सर्वधर्म सर्व समाज की राधा-कृष्ण फाग यात्रा रंगपंचमी पर निकाली गई, जिसमें अब तक संघ, विहिप, बजरंग दल, भाजपा सहित अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व आमजन हिस्सा लेते थे और कांग्रेसी इस फाग यात्रा से हमेशा दूरी बनाए रखते थे, किंतु इस बार तस्वीर बदलती नजर आ रही है और इस फाग यात्रा में कांग्रेसी ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फाग यात्रा जवाहर चौक से शुरू हुई फाग यात्रा में रंग गुलाल उड़ाते लोगों की टोलियां, टैंकर से लोगों को भिगाती हुई गेर के साथ ही चलित झांकी भी इस वर्ष फाग यात्रा में सम्मिलित हुई। शहर में निकली फाग यात्रा का जगह-जगह रंग गुलाल और टैंकरों से पानी और रंग उड़ा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल ताशे और डीजे की धुन पर जमकर लोग नाचते नजर आए। इस दौरान पूरे शहरवासी फाग यात्रा में उत्साह से सम्मिलित हुए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मुस्तैद रहा । फाग यात्रा का समापन शहर के सयाजी द्वार पर किया गया। इस दौरान रंग पंचमी पर शहर में उत्साह नजर आया और जमकर रंग गुलाल उड़ता हुआ दिखाई दिया ।
यात्रा के संयोजक संजय शुक्ला और सह संयोजक राजेश अग्रवाल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महामंत्री राजेश यादव , कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के साथ कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी भी यात्रा में मौजूद रहे ।

