देवास जिले में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन

महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या मा.वि देवास से हुआ शुरू अभियान

——————-

वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्में समस्त बालक/बालिका एवं 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्‍चें वैक्‍सीनेशन के लिए पात्र

—————-

      देवास 23 मार्च 2022/ जिले में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन वैक्‍सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग बालक/बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान आज 23 मार्च से प्रारम्‍भ हो गया है। जिले में पात्र 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग बालक/बालिकाओं को वैक्सीन लगायी गई। अभियान का शुभारम्‍भ महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या मा.वि देवास में राजीव खंडेलवाल एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पुर्णिमा खंडेलवाल ने किया। स्कूल की बालिका सना मिर्जा पिता आरिफ मिर्जा उम्र 13 वर्ष ने उत्साह पूर्वक पहला टीका लगवाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी, शहरी नोडल अधिकारी डॉ अजहर शैख, बीईई सुखदेव रावत, शाला के प्राचार्य दीपक शुक्ला सहित शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थिति रही। शाला परिसर को रंगोली एवं गुब्बारों से सजाया गया।    

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जिले में 23 मार्च को 197 टीकाकरण केन्द्रो टीका लगाया गया। मंगलवार एवं शुक्रवार को छोडकर सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार वैक्सीनेशन सत्र आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियो का शतप्रतिशत वैक्‍सीनेशन किया जायेगा। अभियान के तहत 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग में वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्में समस्त बालक/बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे। वर्ष 2010 में जन्में केवल वह बालक/बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। 12 से 14 आयुवर्ग के समस्त बालक/बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिए केवल कोर्बिवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है।                       

Post Author: Vijendra Upadhyay