देवास खेलेगा राधा-कृष्ण संग होली

देवास। शहर में अपनी तरह के विशिष्ट धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से पहचान बना चुकी संस्था सिद्धि विनायक अनूठा आयोजन लेकर फिर हाजिर हुई है। इस बार देवास खेलेगा राधाकृष्ण संग होली की थीम पर आकर्षक फाग उत्सव का आयोजन  किया जा रहा है। संस्था संयोजक रवि जैन ने बताया कि 25 मार्च की शाम 7.30 बजे सायाजी द्वार पर यह आयोजन होगा।

इसमें ख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री  भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वृंदावन के कलाकार रासलीला का मंचन करेंगे। सेंसर आधारित आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। डॉल्बी साउंड सिस्टम के साथ  मेगा एलईडी पर विशेष प्रसारण होगा। मयूर नृत्य किया जाएगा। इसके अलावा राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी रहेगी व राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। अन्य कई आकर्षण भी कार्यक्रम में रहेंगे। संस्था सदस्यों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारकर इस भव्य व अनूठे आयोजन का लाभ लें।

Post Author: Vijendra Upadhyay