कलेक्‍टर शुक्‍ला ने देवास के पत्रकार राजेश पवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्‍नी को 51 हजार रूपये की दी सहायता

देवास 24 मार्च 2022/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने देवास के पत्रकार राजेश पवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्‍नी श्रीमती आरती पवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्‍यम से 51 हजार रूपये की सहायता दी। जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्‍ता, प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष अतुल बागलीकर एवं प्रेस क्‍लब संरक्षक विनोद जैन ने पत्रकार पवार की पत्‍नी श्रीमती आरती पवार को चेक घर जाकर सौंपा। इस दौरान अन्‍य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

      कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास के पत्रकार पवार के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। कलेक्टर शुक्ला ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

      उल्‍लेखनीय है पवार देवास में समर्पित भाव से पत्रकारिता करते थे। पवार खबरो के मामले में हमेशा एक्टिव रहते थे। वे सबसे पहले खबरों को प्रसारित करने में माहिर थे। पवार के आ‍कस्मिक निधन से देवास में पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay