चौथी सीनियर नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाडी करेंगे प्रतिनिधित्व
देवास। क्रॉसमिन्टन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव सय्यद मकसूद अली ने बताया की 24 से 27 मार्च 2022 तक गोर्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में चौथी सीनियर नेशनल क्रॉस मिन्टन चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है जिसमे मिर्जा मुशब्बीर बेग और सय्यद सदाकत अली मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडिय़ों को क्रॉसमिन्टन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अशोक गोयल (आईजी), राधेश्याम सोलंकी , उपाध्यक्ष प्रयास गौतम , मिथलेश यादव ,मिर्जा मुशाहिद बैग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, शकील कादरी,अकरम खान, संजीव जैन आदि ने शुभकामनाएं दी।

