देवास। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो जीवन में एक खेल आवश्यक होता है, यदि खेल को आनंद से खेलेंगे तो जीत निश्चित होगी। उक्त विचार देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे अध्यक्ष देवास जिला ओलिम्पिक संघ ने देवास विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। तुकोजीराव पवार इनडोर स्टेडियम भोपाल रोड़ पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग व देवास जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 मार्च तक सम्पन्न हुई। देवास विधायक कप कबड्डी बालक/बालिका प्रतियोगिता समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमन्त गायत्री राजे पावर थीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवास जिला कबड्डी संघ ने की। विशेष अतिथि सुभाष शर्मा तात्कालिक महापौर, दुर्गेश अग्रवाल, सचिन जोशी अध्यक्ष जूनियर मंडल भाजपा थे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अनवर खान,विष्णु वर्मा, हेमेन्द्र निगम, विशाल शर्मा, इकबाल खान, अर्जुन यादव, रामचरण पटेल, नफीस खान आदि ने किया। स्वागत भाषण हेमन्त सुवीर खेल अधिकारी ने दिया।
इस अवसर पर श्रीमन्त गायत्री राजे के जन्मदिन पर जिला कबड्डी संघ द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के साथ ही 35 किलो की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर खेल संघ के पदाधिकारी संदीप जाधव, पवन यादव, देवराज सांगते, जावेद पठान,तन्मय मेहता आदि का प्रतियोगिता संचालन में विशेष योगदान रहा। अतिथियों द्वारा बालक वर्ग विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को क्रमश: रुपये 15000,11000 एवं 5000। इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को रुपये11000,5000 एवं 3000 के पुरुस्कार के साथ ही आकर्षक ट्राफी एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कबडडी प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार है –
बालक वर्ग में प्रथम निर्मल क्लब पालनगर, द्वितीय जय बजरंग व्यायाम शाला , तृतीय-बजरंग क्लब देवास। बालिका वर्ग में प्रथम -सेंडी एकेडमी, द्वितीय-मॉडल एकेडमी बालगढ़, तृतीय-सनातन क्लब रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव अनवर खान ने किया। आभार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने माना।