बस चालको की कई गलतियों के कारण कितनी ही घटना हो चुकी है इस पर ना कोई सख्त कानून है ना ही बस मालिक का ध्यान है…
आज इंदौर से हरदा की ओर तेज गति में जा रही एक यात्री बस चापड़ा के समीप अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई। इससे बस में सवार लगभग 15 यात्रियों को चोट आई है। बस तेज गति मे मे थी वही रोड पर गड्ढे के कारण चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस की गति अधिक होने से वह खेत में चली गई। सौभाग्य से बड़ी दुर्घटना टल गई। इंदौर से हरदा जा रही यादव बस सर्विस की बस इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर अमरपुरा गाँव के पास से निकल रही थी तभी बस का पहिया सड़क पर हो रहे गड्ढे मे चला गया। इससे बस असंतुलित हो कर सामने से आ रही स्कूल बस में साइट में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे मे होते हुए खेत में जा घुसी। जिससे बस में बैठे लगभग 15 यात्रियों को मामूली चोट आई, वही एक छात्रा को भी चोट आई है।