प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम राजोदा में हुआ आयोजित

देवास जिले की 209 ग्राम पंचायतों के 1079 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

———–

प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कर दी शुभकामनाएं

———–

     देवास, 29 मार्च 2022/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत नवनिर्मित प्रदेश के 5 लाख 21 हजार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम छतरपुर में राज्य स्तरीय आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुड़े।  जिला स्‍तरीय कार्यक्रम देवास जनपद पंचायत के ग्राम राजोदा में चन्‍द्रवंशी खाती धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान राजीव खंडेलवाल, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, बलराम चौधरी, चैन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

     कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत देवास सहित जिले के 209 की ग्राम पंचायतों 1079 हितग्राहियों को प्रवेश कराया। ग्राम राजोदा में कलश यात्रा के साथ अतिथियों ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्यक्रम जिले की सभी जनपद पंचायतों में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay