खातेगांव तहसील के ग्राम हरणगांव में शासकीय भूमि पर से हटाया अतिक्रमण

देवास, 29 मार्च 2022/ एसडीएम खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भू माफिया पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को ग्राम विक्रमपुर हरणगांव तहसील खातेगांव में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल विक्रमपुर भवन निर्माण के लिए स्वीकृत भूमि पर दयाराम दरिया शिवराम पिता प्रताप द्वारा 1.48 एकड़ भूमि पर कब्जा किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay