अंजनिलाल के दर्शन को उमड़ा शहर, भजन-भंडारे हुए
देवास। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त पवनसुत, अंजनिलाल हनुमानजी का जन्मोत्सव शहर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। एमजी रोड पर खेड़ापति मंदिर, भट्ट बावड़ी में सूर्य विजय हनुमान मंदिर, राम-रहीमनगर में रणवीर हनुमान मंदिर, साकेतनगर में गायत्री शक्तिपीठ के पास बाल हनुमान मंदिर, उज्जैन रोड पर नागूखेड़ी के समीप डबल हनुमान मंदिर, कैलादेवी मंदिर, इटावा स्थित हनुमान मंदिर, बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, बिलावली स्थित हनुमान मंदिर सहित 50 से अधिक अन्य मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। हनुमान जी को चोला चढ़़ाकर आकर्षक शृंगार किया गया। कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं मधुर भजन गूंजते रहे। कई मंदिर परिसरों में भंडारे आयोजित किए गए जहां प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। खेड़ापति मंदिर में शाम को भारी भीड़ उमडऩे के कारण पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालना पड़ी। वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा वाहन रैली, भगवा यात्रा व पदयात्रा प्रभु श्रीराम व हनुमानजी के जयकारों के साथ निकाली गई।