14 वी सीनियर वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में बालिकाओं को स्वर्ण एवं बालको को रजत पदक

देवास।  प्रगति एथेलेटिक्स क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शाजापुर में आयोजित 14 वीं वेस्ट झोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में देवास की ओर से बालिका वर्ग में मानसी राठौर एवं दीपा विलबे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बालकों के वर्ग में वरुण सोलंकी एवं रितेश मालवीय ने रजत पदक प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश टीम के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पदक अर्जित करने में सफलता प्राप्त की । इनकी इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष मनोज राजानी, डॉ सुषमा अरोरा, शिवनारायण टांडी, किरण  वाला टांडी, संचालक अनिल श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी,  राहुल पवार, अरुण कुशवंशी, रागिनी चौहान आदि ने बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay