नवरात्रि पर्व की तैयारी पूर्णता की ओर, मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में सजाया जा रहा है आकर्षित सीलिंग एवं वॉल डिजाइन से

आगामी 02 अप्रैल से प्रारंभ होंगे नवरात्रि पर्व

————

      देवास 31 मार्च 2022/ आगामी 02 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहे हैं। जिला प्रशासन एवं मां चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंधन समिति द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है जो कि पूर्णता की ओर है। मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर को पूर्व में चांदी से सजाया गया है। इस बार नवरात्रि में मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में आकर्षित सीलिंग लगाई जा रही है तथा दीवारों को भी वॉल डिजाइन से सजाया जा रहा है। कार्य पूरा होने पर मंदिर बहुत ही सुंदर रूप में दिखाई देगा। साथ ही चामुंडा माता मंदिर में रंग-रोगन का कार्य तेजी पर तथा मंदिर परिसर में लगी वॉल मूर्तियों की साफ-सफाई कर उन पर कलर किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, छाया सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay