देवास भोपाल रोड स्थित कौटिल्य एकेडमी पर नवरात्रि पर्व को लेकर स्कूल परिसर मे डांडिया महोत्सव रखा गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकता से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मे स्कूल संचालक मिथलेश यादव ने माँ दुर्गा की पूजा की । इस अवसर पर डांडिया की खनक से स्कूल परिसर गूंज उठा जहाँ बच्चो ने गरबा कर सभी का मन मोह लिया। बच्चो मे कोई राम व सीता बना तो किसी ने रावण, हनुमान का किरदार निभाया। कार्यक्रम मे प्रिंसिपल वी. एस. जॉव ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया। आभार जितिन थामस ने माना।