मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
टेकरी पर फिर उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़
—————————-
देवास में माता टेकरी पर माँ चामुंडा और माँ तुलजा भवानी के दर्शन के लिए यों तो घट स्थापना के दिन से ही बड़ी संख्या में दर्शनार्थी भक्त उमड़ रहे है मगर बीते शनिवा रविवार पर लाखों भक्तों के हुजूम के बाद कल फिर सप्तमी की रात से जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया. सप्तमी की आधी रात के बाद तो दर्शनार्थियों की भीड़ को शंख द्वार के पास ही रस्सा बाँध कर रोकने की मशक्कत करनी पड़ी.
आज महाष्टमी पर भी दिन भर शहर के सभी रास्तों पर लोगों के हुजूम टेकरी की और जाते दिखाई दिए ।टेकरी पर पुलिस के साथ साथ स्वयंसेवी छात्रों ने भी व्यवस्था नियंत्रण के लिए सहयोग किया.
जगह जगह पंडालों में बालिकाओं और युवक युवतियों ने आकर्षक गरबे प्रस्तुत किये । कालानी बाग, कैलादेवी मंदिर परिसर,जवाहर नगर,रामनगर रामाश्रय में गरबों की धूम मची है साथ ही इंदौर रोड़ पर रसूलपुर से लेकर टेकरी मार्ग तक जगह जगह सेवाभावी कार्यकर्ता दर्शनार्थियों को निशुल्क चाय,पानी,खिचड़ी उपलब्ध करवा रहे है ।
उम्मीद की जा रही है कि आगामी दो दिनों में टेकरी पर पहुंचकर माता के दर्शन करने वालों की संख्या में फिर से जबरजस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है ।