विवाहिता का दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

  • विवाहिता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्मघटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

टोंकखुर्द। मक्सी थानांतर्गत गांव में एक विवाहिता के साथ आरोपी द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दोंता जागीर की रहने वाली फरियादी ने मक्सी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अप्रैल को उसकी ननंद को प्रसूति के लिए उसके पति देवास अस्पताल लेकर गए थे। घर पर मैं और मेरा डेढ़ साल का बच्चा व मेरी सास थे। गर्मी के कारण हम दरवाजा खुला रखकर सोते है।

उस दिन रात को मैं अपने कमरे में कूलर चालू कर सो रही थी, तभी रात करीब 11.30 बजे हमारे पड़ोस में रहने वाली प्रेम बाई का भतीजा हितेश दुरासा ग्राम भीलाखेड़ा अचानक मेरे कमरे में घुस आया और मेरे कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। मैं चिल्लाने लगी तो मेरा मुंह दबा दिया और मेरे दोनों हाथ पकड़ कर मुझे बिस्तर पर गिरा दिया तथा मुझे धमकी दी कि यदि में चिल्लाई तो वह उसे व उसके बच्चे को जान से मार देगा। मैं उसकी धमकी से डर गई, इसके बाद आरोपी ने मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। बाद में पीडि़ता ने अपनी सास को जानकारी दी और सास ने पति को मोबाइल पर सूचना देने के बाद थाने पर प्रकरण दर्ज कराया।

पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी हितेश दुरासा पिता गुड्डू उर्फ महेंद्र दुरासा जाति सांसी निवासी ग्राम भीलाखेड़ा पुलिस थाना बरोठा जिला देवास के विरूद्ध अपराध क्रमांक 132/2022 अपराध धारा 450, 376, 506 भादंसं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीडि़ता द्वारा इस मामले की रिपोर्ट 11 अप्रैल को दर्ज कराई गई थी, किंतु घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जबकि पुलिस मुख्यालय से सख्त निर्देश है की महिला अपराध के मामले में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। अब देखना है कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कब होती है। इस संबंध में 
हम आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे है। आरोपी की तलाश में 2-3 बार उसके घर दबिश दी गई है, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी के घर वालों को पाबंद किया है कि वे आरोपी को पुलिस के सुपुर्द करें और यदि नहीं करते है तो उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी। गोपालसिंह चौहानथाना प्रभारी, मक्सी जिला शाजापुर

Post Author: Vijendra Upadhyay