मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी-अयोध्या यात्रा 28 अप्रैल से 03 मई तक, 22 अप्रैल तक जिले के तहसील कार्यालयों में करें आवेदन
————-
सीएम हेल्प लाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण 20 अप्रैल तक अभियान चलाकर करें
————–
सभी विभाग पेंशन प्रकरणों का निराकरण 15 दिनों में करें
————–
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नल जल योजना और हेण्ड पंप की शिकायतों का निराकरण तत्काल करें
————
देवास 18 अप्रैल 2022/ कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटीया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी-अयोध्या यात्रा 28 अप्रैल से 03 मई तक होगी। यात्रा में देवास जिले को 200 बर्थ आवंटित किये गए है। यात्रा के लिए आवेदक 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। आवेदक तहसील कार्यालयों में आवेदन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। काशी-अयोध्या यात्रा में देवास-इंदौर-उज्जैन जिले के यात्री शामिल होंगे।
कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि कृषि विभाग बैंक से सम्पर्क कर जिन किसानों की सम्मान निधी की राशि खाते में जाने से फेल हुई है, उनका निराकरण कर भुगतान कराये। सभी विभाग पेंशन विभाग और कोषालय से सम्पर्क कर 15 दिनों में पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। राजस्व विभाग सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा कार्य समय-सीमा में करें। प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित शिकायतों तथा शासकीय भूमि पर कब्जा संबंधित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित शिकायत होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। नि:शुल्क राशन वितरण में कोई भी लापरवाही नहीं बरते, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जायेगी। जिले में स्वच्छता अभियान लगातार जारी रखे।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नल जल योजना और हेण्ड पंप की शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग कार्यवाही करें। आवासी भू-अधिकार और धारणाधिकार पट्टो के संबंध में कार्यवाही करें। वन और राजस्व भूमि के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। सभी शासकीय कार्यालय साक्षरता ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा की बचत करें।
कलेक्टर शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभाग वार समीक्षा की। कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण 20 अप्रैल तक अभियान चलाकर करें। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय रहते करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये।