जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार सदस्यों ने खाया जहरीला पदार्थ

देवास। शहर के ग्राम लोहारी में रहने वाले एक परिवार में जमीन के आपसी विवाद के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खानें के बाद चारो को उपचार के लिए विनायक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के बाद तीन की स्थिति ठीक हे वही एक की हालत अन्यो के मुकाबले गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार लोहारी गांव में रहने वाले पति पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाया है। जहर खाने वाले के नाम सुनील मुकाती उम्र 45 वर्ष, सागर बाई उम्र 40 वर्ष, चेतन 16 वर्ष, महिमा 19 वर्ष ने खाया है।
बताया जा रहा है सुनील का उसके पिता के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसके पिता राधेश्याम मुकाती जमीन को बेच रहे थे। सुनील ने पिता को जमीन ना बेचने का कहते हुए कहा कि ज़मीन मत बेचो वर्ना हम कहा जायेंगे। अगर आप जमीन बेचोगे तो हम कुछ खा पी लेंगे जिसपर उसके पिता ने कहा कि तुमको जो करना है जो खाना पीना है खा लो में तो जमीन बेचूंगा।
सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया की मामले की पूरी तरह से जॉच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay