- जिला अस्पताल का कायाकल्प सिर्फ दिखावा मात्र
देवास। देवास के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में वर्तमान में करोड़ों खर्च कर कायाकल्प किया गया। प्रदेश के मंत्री सन्त्रीयो ने आकर यहां भृमण किया। यही नही प्रदेश स्तर पर जिला अस्पताल को कायाकल्प के नाम पर द्वितीय पुरूस्कार भी मिला।
लेकिन यह सिर्फ एक दिखवा मात्र रह गया। यहाँ आये दिन सेवाओ के नाम पर अनियमितता की शिकायते आती है। यहां हर काम के लिये गरीबो से पैसे मांगे जाते है। यही नहीं यहां मोबाइल, पर्स, गाड़िया तक चोरी होती रहती है।
लेकिन आज यहां 3 दिन की बच्ची चोरी की घटना ने सबके होश उड़ा दिए। घटनाक्रम देर रात की बताई जा रही है। जिसे लेकर सुबह से ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बच्ची की माँ टीना पति विशाल वर्मा निवासी शाजापुर के रो- रो कर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
देखा जाए तो अस्पताल की आंतरिक स्थिति बेहद खराब है डॉक्टरों पर प्रसूति के लिए पैसे मांगने के आरोप भी हैं। वही सुरक्षा के नाम पर व्यवस्था भी गड़बड़ है। आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। अभी तक मरीजों के मोबाइल और पर्स चोरी होने की भी खबरें आ रही थी लेकिन आज बच्चा चोरी होने की घटना ने सबको झकझोर दिया।
अब जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को इस कायाकल्प पर विचार करने की आवश्यकता है कि सिर्फ बाहरी अनावरण सजा देने से कुछ नहीं होता है, आंतरिक स्थिति भी सुधरना जरूरी है।
