देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृतमहोत्सव’’ के अन्तर्गत आयकर विभाग, देवास और टेक्स प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन, देवास के सहयोग से एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
उक्त सेमीनार का विषय ‘‘राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करों का योगदान’’ था। सेमीनार में विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भागलिया। सेमीनार के मुख्य वक्ता आयकर अधिकारी श्री आर.एल.मीणा थे। जिन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में देवास के प्रथमचार्टड अकाउटेंट अशोक कुमार महाजन एवं टेक्स प्रेक्टिसनर्स एसोसिएशन, देवास के अध्यक्ष मनीष राठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक राजेशकुशवाह एवं आभा रश्रीमती ज्योति शर्मा ने व्यक्त किया।
