सदगुरु होण्डा शोरूम पर उत्सव धमाके को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। साथ ही आज के शहर ही नहीं ग्रामीण युवा वर्ग को सी.बी. साईन बाइक काफी पसंद आ रही है। जो आज युवा की पहली पसंद बनी हुई है। सीबी साईन १२५ सीसी की होते हुए बेहतर मायलेज के साथ बेहतर पिकअप वाली गाड़ी साबित हो रही है। जिसके अब तक ५० लाख ग्राहक बन चुके है। होण्डा शोरूम पर २००० रुपए के केश बेक के साथ लग्जरी गाडिय़ां मिल रही है। यही नहीं ५९९९/- के डाउन पेमेन्ट के साथ फायनेंस में ७५००/- तक बचत है। साथ ही शासकीय अद्र्धशासकीय एवं शासकीय बैंक कर्मचारियों के लिए २०००/- तक केश बैक ऑफर है। वहीं फायनेंस के साथ डाक्यूमेंटेशन चार्ज, प्रोसेसिंग फीस शून्य है। इसके साथ ही इंश्योरेंस भी फ्री है। साथ ही होण्डा शोरूम बिना चेक के फायनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। यह जानकारी होण्डा शोरूम मैनेजर तपन चौधरी द्वारा दी गई।
Related Posts '
02 APR
अमलतास के चिकित्सक ने रीवा एएमपीओजीएस सम्मेलन में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार
देवास/ रीवा में आयोजित एएमपीओजीएस (AMPOGS) सम्मेलन में...
02 APR
नवरात्रि में माता टेकरी पर विधर्मियों द्वारा अवैध वूसली कर भक्तों की आस्था को पहुंचाई जा रही ठेस
- हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर को शीघ्र कार्यवाही को...
29 MAR
वर्ष प्रतिपदा पर होगा संघ का शारिरिक प्रधान कार्यक्रम
वर्ष प्रतिपदा पर होगा संघ का शारिरिक प्रधान...