सेन समाज ने की घटना की निंदा, कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग

देवास। जिला अस्पताल से शुक्रवार को 3 दिन की बच्ची चोरी होने की घटना की सेन समाज देवास ने निंदा की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन युवा संगठन के संरक्षक मनीष सेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल में पीडि़त परिवार से मिला। इसके बाद अस्पताल में मौजूद थाना प्रभारी को मामले में कड़ी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा। वहीं आक्रोशित सेन समाज बंधु कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर से सेन समाज बंधुओं ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर लापता बच्ची को ढूंढने की मांग की। साथ ही इस मामले के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने का निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। 27 टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

इस दौरान भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, पूर्व पार्षद राज वर्मा, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा, युवा संगठन अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, अरुण परमार, अनिल परमार, हरीश श्रीवास, जगदीश गोयल, अभिषेक वर्मा, संतोष वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, जीतू राठौड़, धीरज सेन, कमलेश श्रीवास, विशाल भाटिया, अनिल वर्मा, बसंत वर्मा, मनोज वर्मा, विशाल श्रीवास, लोकेंद्र वर्मा, दीपक परमार, रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे। 


मुख्यमंत्री से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांगसेन समाज देवास ने जिला अस्पताल में पूर्व में हुई कई अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भी अपना आक्रोश जताते हुए जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग वाला एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को सौंपा। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर सीएमएचओ पर कार्यवाही की मांग की। 

Post Author: Vijendra Upadhyay