मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
दीवाली पर बाज़ार में रौनक बढ़ी
—————————————-
दीवाली के पहले कल से शुरू होने वाले सप्ताह अंत की शरुवात के पहले से बाजार में रौनक बढ़ गई है । ज्वेलरी से लेकर फल सब्जी तक की दुकानों पर बढ़ती भीड़ नज़र आने लगी है ।
दीपावली हमारे समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है अमीर गरीब छोटा बड़ा सभी अपनी अपनी हैसियत के अनुसार त्योहार मनाते है ।
बड़े बड़े विज्ञापनों और हॉर्डिंग्स से ग्राहकों को लुभाते चमकदार बाजार ने लोगों को आकर्षित कर बाजार में रौनक बढ़ा दी है वहीं झाड़ू,मिट्टी के दीपक,रूई बाती,फूल के छोटे व्यवसायी भी बड़ी उम्मीद से ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे है ।
आने वाले दो तीन दिनों में ग्राहकी में जबरजस्त उछाल आएगा । इधर शहर के मुख्य मार्ग एम जी रोड पर अभी से जाम के जैसी स्थिति बन जाती है जहां त्यौहार पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है,वहां यातायात नियंत्रण,पार्किग, चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध तथा एकांगी वैकल्पिक मार्ग की योजना को समय पूर्व लागू किया जाना चाहिए जिससे भीड़ नियंत्रण होकर त्योहार पर सुगमता बनी रहे ।