निलंबित पार्षदों की हुई भाजपा में घर वापसी

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

निलंबित पार्षदों की हुई भाजपा में घर वापसी
——————————-
पिछले नगर निगम चुनावों के समय पार्टी से बागी होकर नामांकन फार्म भरने पर और चुनाव लड़ने पर कुछ नेताओं को पार्टी हाईकमान ने निलंबित कर दिया था ।
इन निलंबित नेताओं में से शारद पाचुनकर की विगत वर्ष पार्टी में निलंबन समाप्ति के बाद वापसी हो गई थी और बाकी का मामला अटक हुआ ही रहा था ।
कल इसी कड़ी में दो पूर्व पार्षद नरेंद्र यादव और मनोज रॉय का निलंबन समाप्त कर उन्हें भी पुनः पार्टी में शामिल किया गया है ।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से देवास भाजपा अध्यक्ष के नाम जारी एक पत्र के अनुसार दोनों नेताओं के क्षमा मांगने पर उनकी घर वापसी की गई है । अन्य निलंबित नेताओं द्वारा भी क्षमा मांगने पर उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान निगम सभापति अंसार अहमद भी बागी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने के दोषी के रूप में निलंबित है । अब चर्चा है कि अन्य निलंबित पार्षदों के साथ अंसार एहमद का निलंबन कब समाप्त होगा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply