सांईनाथ मेमोरियल स्कूल में मनाया गया स्वच्छता दिवस
विद्यार्थियों ने किए अतिथियों से रोचक सवाल
देवास। सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय दीप महोत्सव के अंतर्गत तीसरे व अंतिम दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सम्पन्न हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर जन-चेतना जगाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर सुभाष शर्मा थे। अध्यक्षता सुदर्शन ग्रूप ऑफ इंडस्ट्रीज की चेयरपरशन डॉ. सुषमा अरोरा थी। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद मनोज राय, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर, संस्था अरूणोदय के डिवीजनल कंसल्टेट हिमांशु शुक्ला उज्जैन, नोडल अधिकारी विशाल जगताप एवं संस्था के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से संस्था संचालक शकील कादरी एवं प्राचार्या मिश्कात शकील ने किया। विद्यार्थियों ने आए हुए अतिथियों से रोचक प्रश्न किए। कक्षा तीसरी के विद्यार्थी अभयसिंह पटेल ने पूछा कि सारा कचरा इकट्ठा करके कहा ले जाया जाता है। कक्षा पांचवी की आशी शर्मा ने सवाल किया कि हमारे वार्ड की नियमित सफाई क्यों नही होती ? कक्षा दूसरी की छात्रा इशिका कैथवास ने सवाल किया कि कचरे के डब्बों का रंग हरा व नीला ही क्यों चुना गया ? छात्रा रानू पाठक ने पूछा कि आवारा जानवर जैसे कुत्ते और सूअर बहुत घूमते रहते है, उन पर रोक क्यों नही लगाई जाती? छात्रा नम्रता गोस्वामी ने पूछा की हमारे शहर में इतने मच्छर है, मच्छर मारने का वाहन रोज क्यों नही आता ? छात्र तुषार बोड़ाना ने पूछा कि स्वच्छता के लिए हमें और क्या करना चाहिए? सहित कई सवाल अधिकारियों से बच्चों ने किए। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का एक-एक करके जवाब अधिकारियों एवं महापौर ने दिए और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों की अतिथियों ने सराहना की। हिमांशु शुक्ला ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में साफ रहने के तरीके बताए एवं गाना भी गाया। महापौर ने अपने आर्शीवचन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों को स्वच्छ रहने का संकल्प लेना होगा तभी देवास नंबर एक बनेगा। इस अवसर पर महापौर द्वारा स्वच्छता की शपथ विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालक इमरान कादरी ने किया एवं आभार शकील कादरी ने माना।