मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं का सम्मान हुआ
—————————–
देवास। रोटरी क्लब देवास एवं सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल देवास के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवास जिले का नाम गौरवांवित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान राजाराम नगर स्थित सिटी कान्वेंट हा.से. स्कूल में किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष गोवर्धनसिंह चंदेल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, विशेष अतिथि विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, अशा. शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा व रोटरी क्लब के नवीन नाहर थे। कार्यक्रम में अनेक स्कूल संचालक और रोटेरियन उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
देविका चौधरी साफ्ट बॉल, रितिका मोदी, साफ्ट बॉल, शिवम बर्डे टेबल टेनिस, दिव्यांश व्यास टेबल सोकर, रेणु चौधरी टेबर सोकर, सूरज बामनिया टेबल सोकर, धर्मेन्द्रसिंह टेबल सोकर, युवराजसिंह टेबल सोकर, प्रीतक मुकाती टेबल सोकर, नीरज चौधरी टेबल सोकर, तन्मय मेहता टेबल सोकर, अर्चिता आहूजा कथक, मेहुल जोशी म्युजिक, अनुष्का जोशी कथक, संकल्प मालवीय तबला, हार्दिक कवचाले इंस्टूमेंटल म्यूजिक, नवीन कवचाले लाईट वाकल इंरट्रेन्ट, ईशानी शर्मा क्लासिकल डांस, प्रिया सचान कराटे, इशान यादव जम्प रोप, चिराग बघेल जम्प रोप, तनवीर शाह जप्म रोप, रोहित यादव जम्प रोप का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन रो. हेमंत बक्षी ने किया तथा आभार सिटी कान्वेंट विद्यालय के संचालक अजीज कुरेशी ने माना।