देवास जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पत्रकारों ने किया सुंदरकांड

देवास। पिछले दिनों हुए पत्रकारों के अपमान और अनदेखी के खिलाफ देवास में पत्रकारों का आंदोलन आज लगातार चौथे दिन भी जारी है। प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ देवास के प्रेस क्लब, युवा प्रेस क्लब सहित सभी पत्रकार संगठन और देवास के सभी पत्रकार एकजुट हैं और अपना आंदोलन अनवरत जारी रखे हुए हैं। आपको बता दें कि देवास के पत्रकारों ने प्रशासन की खबरें और कवरेज का बहिष्कार कर रखा है। पत्रकारों ने तिरंगा अभियान, हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा तथा आजादी के अमृत महोत्सव जैसे राष्ट्रीयता के मुद्दे को कवरेज करने का निर्णय लेते हुए सिर्फ इन कार्यक्रमों को कवरेज किया है और करते रहेंगे। प्रशासन के खिलाफ अपने आंदोलन में पत्रकारों ने कल हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया था वहीं आज जवेरी श्री राम मंदिर में प्रशासन के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का आयोजन किया।
जवेरी श्री राम मंदिर में आज बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठे हुए और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय दोहराते हुए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का आयोजन किया। सुंदर कांड का आयोजन कर पत्रकारों ने प्रशासन के अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए भगवान श्री राम और हनुमान से प्रार्थना की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay