देवास/ आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमलतास मेडिकल कॉलेज द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प के साथ पौधा रोपण एंव हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l जिस में मुख्य अतिथि के रूप में देवास ज़िले के न्यायाधीश राजेश अनसारिया , अपर कलेक्टर महेंद्र कोचर , महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमति रेलम बघेल, अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डीन डॉक्टर शरदचंद्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर प्रशांत जी. सीईओ डॉ जगत रावत साथ ही सभी अध्यापक, प्रिन्सिपल स्टूडेंट उपस्थित थे अमलतास परिवार द्वारा 1200 से ज़्यादा पोधे लगाए गये।
सभी ने संकल्प के साथ वृक्षों के हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण एवं लाभदायक भूमिका रही के बारे में बताया। अपर कलेक्टर ने सभी स्टूडेंटेंटो, सभी लोगों से वायदुत अंकुर मोबाइल ऐप्लिकेशन का भी कहा सभी लोगों ने पोधा लगते हुए अपनी सेल्फ़ी इस ऐप पर अपलोड भी की। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी ने स्पैशल स्कूल के छात्रों, मेडिकल छात्रों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को तिरंगा वितरित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


