सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आईआरएडी (IRAD) एवं ई-चालन का जिले के पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

एनआईसी द्वारा Integrated Road Accident Database में पोर्टल एवं मोबाइल एप्प की गई लांच
————–
देवास, 24, अगस्त 2022/ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत देवास जिले के सभी थानों के अधिकारियों को डीएसपी यातायात श्री किरण शर्मा की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र एनआईसी की जिला अधिकारी श्रीमती प्रीति कोठारी के मार्गदर्शन में अति. जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मनीष खत्री एवं जिला (IRAD) अधिकारी हेमन्त माली द्वारा (IRAD) एवं ई-चालन का प्रशिक्षण आज पुलिस कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय में दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत सरकार के “सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय” द्वारा भारत वर्ष में घटित सडक दुर्घटनाओं का डेटा का संकलन किया जा रहा है। इस संकलित डेटा सरकार को सुधारात्मक और निवारक उपाय लेने में मद्द करेगी। इस संकलित डेटा का क्षेत्रवार आंकलनकर सुधार करने में सहायक होगा। किसी भी दुर्घटना का सर्वप्रथम पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर जानकारी का संकलन किया जाता है। मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा Integrated Road Accident Database में पोर्टल एवं मोबाईल एप्प लांच की गई है। इस एप्प द्वारा दुर्घटना स्थल की संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाती है। देवास जिले में भी इस पोर्टल एवं एप्प के माध्यम से जानकारी दर्ज की जा रही है।
ई-चालान एक परिष्कृत साफ्टवेयर एप्लिेकेशन है, जिसमें एंड्राईड मोबाईल एप और वेबईटरफेस शामिल है। ई-चालान में अनेक फंक्शनलिटी है तो कि पुलिसकर्मियों के लिये बहुत लाभदायक है। ई-चालान एप्लिेकशन से चालान काटा जा सकता है तथा पेमेन्ट के लिये डेबटि, क्रेडिट, यू.पी.आय के माध्यम से चालन की दण्ड राशि जमा की जा सकती है। ई-चालान के माध्यम से POS मशीन द्वारा मोटर व्हिकल एक्ट के ऑनलाईन चालान किये जा सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay