राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर एकता के लिए लगाई शहर ने दौड़

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

 राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर एकता के लिए लगाई शहर ने दौड़
—————————————
आज 31 अक्टोम्बर को सरदार पटेल की जन्मतिथी को राष्ट्रीय एकता दिवस और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मानते हुए रन फॉर युनिटी  का आयोजन किया गया था जिसमे जिलाधीश आशीष सिंह, पुलिसअधीक्षक अंशुमन सिंह, सांसद मनोहर ऊंटवाल महापौर सुभाष शर्मा, निगम आय्युक्त विशाल सिंह चौहान,जनपद सीईओ राजीव रंजन मीणासहित विभिन्न सामाजिक संगठनों,खेल संगठनों, शासकीय अशासकीय विद्यालयों के संचालकों , छात्रों, पार्षदों और बुद्धिजीवियों ने उत्साह से भाग लिया सुबह सात बजे सयाजी द्वार से शुरू हुई ये दौड़ जवाहर चौक पर समाप्त हुई ।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply