विक्रांत क्लब ने 300 गौमाता के बचाव हेतु वैक्सीनेशन नि:शुल्क की भेंट

-विधायक, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को दिए निमंत्रण

देवास। विक्रांत क्लब द्वारा गौमाता को घातक बीमारियों से बचाव हेतु नि:शुल्क वैक्सीनेशन भेंट की। क्लब के आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश सहित देवास जिले में गौमाता को घातक लम्पी वायरस फैलने पशुपालकों एवं किसानों में भय व्याप्त है। इन दिनो सम्पूर्ण प्रदेश में लम्पी वायरस का प्रकोप चल रहा है। जिससे सबसे ज्यादा गौ माता प्रभावित हो रही है। क्लब द्वारा घातक बीमारी से गायों को बचाने के लिए 300 वैक्सीनेशन निशुल्क वितरण किए गए। जिसमें जिसमें विक्रांत क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। साथ ही क्लब द्वारा नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है। क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा समाज के विधायक, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को निमंत्रण दिया जा रहा है, जिससे सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay