पूछता है देवास – कब सुधरेगी देवास की ट्रैफिक व्यवस्था?

-स्कूटर से जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

देवास। देवास में दिन पर दिन ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। देवास में आये दिन घटना दुर्घटना बढ़ती जा रही है। देवास में उज्जैन रोड की हालात सबसे ज्यादा खराब होती जा रही है। उज्जैन की आज की घटना ने मासूम बच्चो से माँ का साया छीन लिया।

जानकारी अनुसार प्रिया पति राजकुमार नागर उम्र 34 वर्ष निवासी शिवाजी नगर सिविल लाइन प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में ठेकेदारी के अंतर्गत कार्य करती है। वह शुक्रवार दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए एक्टिवा क्रमांक आरजे 35 एसबी 1326 पर निकली थी, उज्जैन रोड़ पुराना बस स्टेंड के समीप अंधगति से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीएम 9488 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में महिला का हाथ ट्रक के पहिए में आ गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महिला के परिजन पहुंचे वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की सूचना पति को मिली तो वे जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

गौरतलब है कि उज्जैन रोड़ ब्रिज के पास से औद्योगिक क्षेत्र और रेलवे गोदाम में जाने के लिए मार्ग भी यहीं से है। सुबह से लेकर देर शाम तक ट्रकों का आवागमन परस्पर बना रहता है। दोपहर में स्कूली बच्चों की छुट्टी होने पर यहां यातायात का दबाव अधिक हो जाता है। आए दिन इस मार्ग पर छुटपुट घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग पर उज्जैन की और से आ रही यात्री बसें भी अनियंत्रित गति से बस स्टेण्ड की और जाती है। बसों की रफ्तार पर भी अंकुश नहीं रहता है। जबकि इटावा क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय भी है अधिकांश बच्चियां पैदल आती जाती है और भारी वाहनों का अनियंत्रित गति से आवागमन बना रहता है। 
इसी स्थिति में देवास की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बहुत आवश्यकता है।
इस विषय पर हमारी बात ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा से हुई। उनके अनुसार चौराहे पर आवागमन ज्यादा है। साथ ही रेलवे रैक की जगह भी वही है। एमआर 10 से लगी कालोनियों की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे उस लिये बीमा चौराहे पर स्टॉपर लगाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही रोड चौड़ीकरण होने पर चौराहे पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जा सकेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay