देवास। प्रौटीन पावडर को लेकर हुई मामूली नोंक-झोंक के बाद शाम करीब 5 बजे प्रौटीन कारोबार से जुड़े आधा दर्जन से अधिक युवकों ने शेडो जिम के संचालक विजयसिंह ठाकुर की कार पर अचानक हमला कर दिया। ठाकुर किसी तरह जान बचाकर कार लेकर भागे और सीधे एसपी ऑफिस पहुंच गए, जहां पर कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार भी आ गए और बाद में फरियादी को कोतवाली थाने ले आए। जहां फरियादी की रिपोर्ट पर रेहान पिता अज्जू शेख व युवराजसिंह दोनों निवासी देवास व अन्य के खिलाफ धारा 294, 427, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरियादी विजय सिंह के अनुसार उनका एबी रोड पर शेडो जिम है, जहां पर युवराज नामक का लड़का एक्साइज करने आता है, उसे रेहान द्वारा प्रौटीन सप्लीमेंट दिया जाता है, जिसे लेने की हमारे जिम में अनुमति नहीं है। इसीलिए युवराज को कहा था कि यह वाला प्रोडक्ट नहीं लेना है।
इसी बात को लेकर दोपहर साढ़े 3 बजे रेहान और विजयसिंह के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई। इस दौरान तीखी नोंक-झोंक हो गई और बात यहीं खत्म हो गई, किंतु शाम 5 बजे विजय सिंह अपनी वरना कार क्रमांक एमपी 41 सीबी 2838 में सवार होकर इंदौर से देवास आ रहा था, तभी शिबा होटल के सामने युवराज, रेहान व उनके 7-8 साथी मोटर सायकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने साइड में आए और गालीगलौज करते हुए कार पर लट्ठ व पत्थर से हमला कर दिया। हमला होते देख विजय सिंह गाड़ी भगाकर सीधे एसपी ऑफिस ले गया। इसके बाद हमलावर वहां से निकल गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।