सेन थॉम एकेडमी की वैष्णवी गोरडे ने एनडीए में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया

यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए)-1, 2022 की लिखित परीक्षा अप्रैल में हुई थी। लाखों आवेदनों में से 8000 से अधिक ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और उन्हें सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार के लिए चुना गया, जो एक पांच दिनों की प्रक्रिया है जिसके तहत उम्मीदवारों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है। कुल 448 लड़कों और 71 लड़कियों ने साक्षात्कार पास किया। सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड देवास की वैष्णवी गोरडे ने अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य और शिक्षकों ने गर्व के साथ उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं दीं।

Post Author: Vijendra Upadhyay