लगातार दूसरे दिन देवास में दुर्घटना से हुई मौत

– डिवाइडर से टकराने से यात्री बस पलटी, 3 की मौत कई घायल

देवास। लगातार दूसरे दिन देवास में बड़ी दुर्घटना हुई। शुक्रवार को उज्जैन रोड़ पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हुई थी। वही आज शनिवार शाम करीब 7 बजे इंदौर से देवास की ओर आ रही एक यात्री बस ग्राम क्षिप्रा के निकट डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। फलस्वरूप बस में सवार तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जन भर यात्री घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार देवास के जिला अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के साथ ही एएसपी, सीएसपी व कोतवाली टीआई, नाहर दरवाजा टीआई, बीएनपी टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था और घायलों को अस्पताल भेजने की कार्यवाही की। साथ ही सड़क पर पलटी बस को क्रेन बुलवाकर मार्ग से हटाया और यातायात सुगम किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौहान ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1562 इंदौर से शाम करीब 6 बजे 18 यात्रियों को लेकर देवास के लिए रवाना हुई थी। शाम करीब 7 बजे बस ने क्षिप्रा ब्रिज क्रास कर देवास जिले की सीमा में प्रवेश ही किया था कि बस सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई और बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलटी खा गई। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और क्षिप्रा सरपंच विश्वास उपाध्याय, रघु भदौरिया व अन्य ग्रामीणों ने पहल करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कवायद शुरु कर दी। इसी बीच औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी आर.के. शर्मा अपने दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर एएसपी मंजीतसिंह चावला, सीएसपी विवेक सिंह, यातायात डीएसपी किरण शर्मा, यातायात सूबेदार राहुल सिंह सहित कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार, नाहर दरवाजा टीआई रमेश कलथिया, बीएनपी टीआई मुकेश इजारदार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को निकलवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में दो महिला रश्मि पिता धर्मेंद्र परिहार निवासी गजरा गियर्स चौराहा, सेजल चौधरी पति अरविंद चौधरी 23 वर्ष निवासी जेतपुरा देवास व एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शहजादी फारूखी, शाहीन फारूखी, हर्ष पिता संतोष झोड़पे निवासी बालगढ़, किशोर पिता निरंजनसिंह, मनोज पिता टाटिया सिंगार, राहुल पिता तम्बूलाल धुर्वे, नेहा पति कमलनाथ, कुलदीप पिता दीपक तिवारी, राहुल गेहलोत, चांदनी जैन, सचिन जैन, विधान जैन, मोक्ष पिता प्रीतेश जैन जवाहर चौक देवास व संतोष घायल हो गए। इनमें से कुलदीप को इंदौर रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay