देवास/ 2 अक्टुबर गाँधी जयंती से 30 नवम्बर तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान में अमलतास नशा मुक्ति केन्द्र (अमलतास अस्पताल) ग्राम बाँगर ,देवास द्वारा देवास जिले के 100 गाँवो में विशेष डॉक्टर कि टीम द्वारा नशा मुक्ति हेतु कैंप के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया गया जिस में प्रत्येक नागरिक को नशा मुक्ति हेतु डॉक्टर द्वारा सलाह और नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया l साथ ही में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरों और गाँव मे वॉल पेंटिंग एवं बेनर ,नुकड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति होने का सदेश दिया जा रहा है.और साथ ही डॉक्टर के द्वारा स्कूलों एवं कालेजों में कार्यशाला कर बच्चों को जागरुक करने के साथ सकल्प भी दिलवाया जा रहा हैl अमलतास ग्रुप के चेरमेन मयंक राज सिह भदोरिया भी इस मुहिम के लिए अमलतास नशा मुक्ति केन्द्र की पूरी टीम को बधाई दी साथ ही 100 से अधिक गाँवो में एसे ही प्रयास करे जिस से हमारा क्षेत्र,हमारा जिला, हमारा मध्यप्रदेश नशा मुक्त हो यही प्रयास हम सब को मिल कर करना चाहिए। अमलतास नशा मुक्ति केंद्र का लक्ष्य है नशे के आदि लोगों को सुधार कर उन्हें सही राह दिखाना।
इसी कड़ी में अमलतास अस्पताल द्वारा अमलतास नशा मुक्ति सेंटर चलाया जाता है। जो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर है जहाँ अभी तक 500 से अधिक मरिजो ने सावस्थ लाभ लिया जो आज बिलकुल नशे से दूर होकर अपना जीवन यापन कर रहे है। अभी वर्तमान में 60 मरिज स्वास्थ लाभ ले रहे है। हमारा उद्देश है की जो भी अमलतास नशा मुक्ति सेंटर से ठीक हो कर जाये वो और लोगो को समझाए और नशा ना करने की सलाह दे।