सेन थॉम एकेडमी में वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया

सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्री धाम नगर देवास का वार्षिकोत्सव ‘कोईनोनिया’ 2022 धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह के पहले दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा चौथी तक तथा दूसरे दिन कक्षा पांँचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियांँ दी। पहले दिन के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह सोलंकी एवं दूसरे दिन श्रीमती राजमाता गायत्री राजे पंवार, विशिष्ट अतिथि रेवरेंड जॉर्ज जोस थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ हुई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भांगड़ा, फ्यूजन डांस, ट्विन डांस, स्केटिंग डांस, लघु नाटिका हिप हॉप, ‘कलारिपयेट्टू, कोस्टल डांस, कत्थक, भरतनाट्यम, ‘मॉम एन मी’ नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति और आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित डांस अभिभावकों द्वारा सराहा गया। वाद्य यंत्रों की ताल और मधुर गीतों पर आधारित आर्केस्ट्रा भी आकर्षण का केंद्र रहा। प्राचार्य श्री ई.के. जोशी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। निदेशक, श्रीमती हैंसी थॉमस ने अपने संदेश में कहा कि हम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और हम नवीन तकनीकों का उपयोग करके स्कूल को उत्तरोत्तर शिखर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने वैष्णवी गोर्डे को एआईआर-3 (एनडीए) की उपलब्धि के लिए और कुंदन सिंह बैस को एनईईटी और जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए अनुकरणीय पुरस्कार और प्रत्येक को 11000 रुपए का चेक प्रदान किया।

श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार ने अपने भाषण में राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल की उपलब्धि की सराहना की और सफलता पाने के लिए टीम वर्क के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना रखने के लिए प्रोत्साहित किया और मेधावी दोनों विद्यार्थियों में प्रत्येक को 10,000 रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की ताकि दूसरे छात्र‌ भी अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहे।।श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।विद्यार्थी तनाव, अवसाद, बाहरी आकर्षण और अनुशासनहीनता का शिकार होते जा रहे हैं। इसलिए उन्हें संस्कारों की सौगात दें और समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करते रहें। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रतिभावान छात्रों ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay