देवास। सोमवार की शाम को औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत ग्राम क्षिप्रा में एक हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़, गालीगलौज व मारपीट करने वाले आरोपी नुमान शेख पिता नूर शेख निवासी क्षिप्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को क्षिप्रा में रहने वाली एक हिंदू लड़की ने गांव के ही एक मुस्लिम लड़के नुमान शेख के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई। साथ ही गालीगलौज व मारपीट की गई। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 354, 323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की दोपहर में उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।