इनोवेटिव स्कूल के प्राचार्य सै.मकसूदअली ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस वर्ष 2017 के अंतर्गत व्दितीय दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित लोकनृत्य, लोकगायन, टैलेंटहंट,पोष्टिक व्यंजन निर्माण एवं विक्रय,महिलाओ का हीमोग्लोबिन, खुलामंच प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने जीते कई पुरस्कार। विद्यालय की छात्रा कु सामिया शेख ने सबसे अधिक 13.6 हीमोग्लोबिन के साथ जीता मिस पिंक का खिताब। साथ ही लोकनृत्य में महिमा जायसवाल और निकिता नायक ने प्रथमस्थान,लोकगायन में अर्शिया सैयद एवं इंशा खान
ने प्रथम स्थान,पोष्टिक व्यंजन निर्माण एवं विक्रय में इंशाखान, अर्शियासैयद, दामिनी कलथिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन कन्या महाविद्यालय देवास में किया गया था।छात्राओ को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण श्रीमती सीमा शर्मा एवं फरज़ाना अली द्वारा दिया गया।
छात्राओ की इस उपलब्धि पर शब्बीरअहमद,मिर्ज़ामुशाहिद बैग सर,अशासकीय विद्यालय संघ के राजेश खत्री सर,दिनेश मिश्रा,आदिल पठान सर, चंद्रपालसिंहसोलंकी,शकील कादरी, विशाल शर्मा, मुजीबशाह, सुल्तानअहमद, डॉ जावेद खान, जुबेर लाला, मिर्ज़ामुज़म्मिलबैग, सैसदाकत अली, मिर्ज़ामुशाबिर बैग तथा समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की।