साइकिलिंग में वर्मा ने किए 10 हजार किमी पूरे

देवास। धुन पक्की हो तो व्यक्ति के आगे कोई लक्ष्य बड़ा नही होता है। देवास के हेमंत वर्मा ने भी साइकिलिंग में मात्र 11 माह से कम समय में 10 हजार किमी पूरे कर यह साबित कर दिखाया।
इस उपलब्धि पर देवास फिटनेस लवर्स गृप ने हेमंत वर्मा का सम्मान किया। उनके द्वारा मात्र 11 माह से कम समय में 10 हजार किमी साइकिल राइडिंग पूर्ण करने के साथ ही 125 से अधिक युवाओं को साइकिल चलाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने देवास साइकिलिंग क्लब बना कर सभी को जोड़ लिया। यही नही वर्मा सतत रूप से उन युवाओं को आवश्यक संसाधन स्वयं उपलब्ध भी कराते हैं।

इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से अजय पंडित, मनीष शर्मा, प्रद्युम्न सिंह राठौङ, आशीष गुप्ता, पुलकित विजय वर्गीय,अभिषेक लाठी, स्वप्निल वर्मा, मीना वर्मा, सीमा राठौङ, विनोद पटेल, सचिन शर्मा और कई युवा साइकिल राइडर उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay