ख़बर का असर –
देवास जिले में कक्षा नर्सरी से 12 वी तक के समस्त विद्यालयों का संचालन सुबह 08.30 बजे से होगा
——–
देवास 26 नवम्बर 2022/ पिछले एक सप्ताह से देवास में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई थी। लेकिन स्कूल के समय मे बदलाव नही हुआ था। यह मुद्दा मीडिया द्वारा उठाने के बाद स्कूलो के समय मे बदलाव का आदेश जारी हो गया है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देवास जिला अन्तर्गत समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एंव समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयो में शीतऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुवें छात्र हित में जिले कक्षा नर्सरी से 12 वी तक के समस्त विद्यालयों का संचालन छात्र / छात्राओं के लिये समय में परिवर्तन करते हुवें , आगामी आदेश तक प्रात : 08.30 बजे से किया है । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।