भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकडेमी में देवास उज्जैन सहोदय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री ई. के. जोशी द्वारा किया गया। प्रारंभ में प्राचार्य महोदय द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही बाहर से आए सभी प्रशिक्षकों एवं निर्णायक टीम का स्वागत किया गया। इस टूर्नामेंट में ज्ञान सागर गर्ल्स एकडेमी उज्जैन, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल देवास, ज्ञान सागर एकेडमी देवास, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिदपुर, ज्ञान सागर एकेडमी उज्जैन, विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल बड़नगर, होली ट्रिनिटी स्कूल देवास के साथ ही सेन थॉम एकडेमी देवास की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता हेतु मैच निर्णायक टीम देवास जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन से आमंत्रित किए गए हैं। स्वागत भाषण के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई एवं सभी खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात शुभारंभ मैच खेला गया इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच होली ट्रिनिटी वर्सेस सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के बीच खेला गया जिसमें सेंट जोसेफ ने होली ट्रिनिटी को हराकर फाइनल में जगह बनाई दूसरा सेमीफाइनल ज्ञान सागर उज्जैन वर्सेस विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल बड़नगर के बीच में खेला गया जिसमें ज्ञान सागर एकेडमी उज्जैन ने विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल वर्सेस ज्ञान सागर एकेडमी उज्जैन के मध्य खेला खेला गया। जिसमें की ज्ञान सागर एकेडमी उज्जैन ने सेंट जोसेफ महिदपुर को 26-17 से हराया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती हंसी थॉमस एवं प्राचार्य श्री ई. के जोशी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विजेता टीम को शुभकामनाएंँ प्रेषित की एवं टूर्नामेंट के लिए आए हुए निर्णायक टीम को सम्मानित किया।