मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
बहुचर्चित दुष्कर्म -हत्या का आरोपी गिरफ्त में
—————————
देवास / जिले के कांटाफोड़ थानान्तर्गत ग्राम सुन्द्रेल में बीते शनि-रविवार को 13 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने लोकेश पिता जगन्नाथ बारवाल निवासी सुन्द्रेल को गिरफदार किया है. आज शाम 5 बजे कांटाफोड़ में पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी गई .
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार सुन्द्रेल ने बोंदर देशवाली के खेत में बालिका की लाश मिलने की सूचना मिलने पर हुई जाँच में बालिका के साथ जबरजस्ती कर हत्या करना पाया गया था .पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह से निर्देश पर टीम लगातार संदिग्धों पर नजर रखे हुए थी और गहन पूछताछ जारी थी. एफएसएल अधिकारी श्वेता देशमुख और क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जुटाए साक्ष्य के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि लोकेश पिता जगन्नाथ बारवाल घटनास्थल के आसपास असामान्य हरकतें करता पाया गया था. आवरागिर्दी, शराब खोरी और सेक्स के आदी लोकेश कडी पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया और घटना की पूरी जानकारी दी कि शुक्रवार को उसने सुबह से ही शराब पी ली थी और शाम को जब उसने बालिका को देखा तो पूछा कहाँ जा रही है. बालिका द्वारा खेत पर जाने की बात सुनकर उसके मन में दुराचार आया और उसने बालिका का पीछा किया और अपने खेत में बैठकर उसका इंतजार करने लगा.उसके पास आ जाने पर उसने उसे अपने पास बैठा लिया और धमकाकर कपडे उतरवाए. जबरजस्ती की कोशिश में उसके मुँह में उसका दुपट्टा लपेट दिया और पैरों को सलवार से बाँध दिया जिससे वह बेहोश हो गई उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और आहट होने पर उसे मरा जानकर छोड़कर भाग निकला.
उल्लेखनीय है कि ग्राम सुन्द्रेल की 13 वर्षीय बालिका जो कि उसी गाँव में कक्षा सात में पढती थी बीते शुक्रवार को शाम चार बजे स्कूल से आने के बाद पिता को खेत पर चाय देने के लिए घर से निकली थी मगर उसके बाद से उसका कुछ पता नही चला. परिजनों और अन्य लोगों को गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा रविवार को सुबह तुवर के एक खेत में उसका शव मिलने की सूचना मिली. शव देखने पर उसके मुहं में कपडा ठुंसा हुआ पाया गया और दोनों पैर अर्धनग्न अवस्था में उसकी सलवार से बंधे मिले थे. पुलिस ने प्रथम दृष्टया जाँच में उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जाँच पड़ताल प्रारंभ कर दी थीऔर आज घटना के तीन दिन बाद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया . इस बीच बढ़ते जनाक्रोश के बाद एडीजी वी मधुकुमार द्वारा सोमवार को घटनास्थल पर जाकर बालिका के परिजनों से मुलाकात की गई थी साथ ही अपराधी को पकडवाने या फिर सुराग देने वाले पर 25 हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी.