कमला नगर देवास में स्थित विद्याकुंज इन्टरनेशनल स्कूल में बालदिवस के उपलक्ष्य में बालमेले का शुभारम्भ संस्था डाॅयरेक्टर श्री प्रयास गौतम, श्री समाधान गौतम, श्रीमती पूर्णिमा गौतम, श्रीमती विनीता गौतम के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मेले के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगायें गये। खमण, पेस्ट्री, भेल, समोसा, चिप्स, कुरकुरे, कोल्डीकस , आईस्क्रीम एवं विभिन्न प्रकार के गेम शो का आयोजन भी मेले का मुख्य आकर्षण रहा। सभी बच्चों के द्वारा मेले में खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं उसका आनंद उठाया एवं सभी ने आयोजन की खूबसराहना की।
उपरोक्त मेले को सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षकों एवं सह-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।