सेन थाॅम एकेडमी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में पुरूस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। यह समारोह म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार विद्यालय की कक्षा 11वीं एवं 12वीं में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उपलक्ष्य था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर- एडिशनल चीफ़ ज्यूडिशन मजिस्ट्रेट-देवास, श्री पवन बागड़ी-महिला बाल विकास पर्यवेक्षक अधिकारी-देवास, श्री के.पी.सिंह सिसौदिया-जिला विधिक सहायता अधिकारी-देवास, श्री रमेश मालवीय एस.आई. ट्राॅफिक पुलिस, श्री बंसीलाल कन्नौजी, सुबेदार-देवास से रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियाॅं देते हुए कानूनी अधिकार, कत्र्तव्यों, समाज में पनपती कुरीतियों एवं उनके निराकरण हेतु उपलब्ध कानून व्यवस्थाओं से अवगत कराया। निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा बारहवी की छात्रा गरिमा गुर्जर, द्वितीय स्थान निहारिका जायसवाल एवं तृतीय स्थान मुस्कान सेन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती संगीता जड़े एवं आभार श्रीमती उज्जवला मोदी द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply