बच्चो नेे पूलिस से किये कई चौकाने वाले सवाल थाना प्रभारी ने मुस्कुरा कर दिये जवाब

मनोज शुक्ला- भोरासा
गाॅव गाॅव घुम रही पुलिस….
भौंरासा निप्र – भौंरासा थाना क्षैत्र में आने वाले ग्राम डकाच्या व पोलाय जागीर के सरकारी व प्रायवेट स्कुलों में भौंरासा थाना प्रभारी ने दस्तक दि बच्चो के बिच पुलिस को लेकर जो भय और आशंका का माहोल होता है उसे बदलने के लिए बच्चो से रूबरू हुवे बच्चो से उनके स्तर पर सवाल जबाव कर हसी मजाक में छोटे बच्चो को पुलिस को दोस्त बनाने को कहाॅ ।

डकाच्या में माधव बाल विद्या मंदिर व पोलाय जागीर के हाई स्कूल एवं सिद्धेश्वर ज्ञान मंदिर  में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह यादव ने बच्चों व महिला अपराध साइबर क्राइम तथा 100 डॉयल और भी हेल्पलाइन जो कानून से संबंधित जानकारी दी गई एवं बच्चों में खासकर छात्राओं को किस प्रकार और कहां पर कानून की मदद लेना चाहिए और छोटे छोटे अपराध बड़े अपराध बन जाते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी गई उन्हें कब कहां और कौन सी सावधानी बरतना चाहिए एवं जरूरत पड़ने पर उन्होंने निडरता के साथ किन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। एंव बच्चो द्वारा थाना प्रभारी से कई प्रश्न भी किए गए जिन का उत्तर उन्हें सफलता पूर्वक दिया गया। यादव ने बताया कि रास्ते में किसी भी तरह से छेड़छाड़ जैसी घटना का सामना करना पड़े तो घबराएं नहीं निडर होकर पुलिस की मदद ले  पुलिस आपकी दोस्त हैं पुलिस आपके साथ हैं। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है वह पुलिस तत्काल मदद के लिए तैयार रहती है डायल 100 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इन्ही नम्बरो से संबंधित पर्चे बॅटवाये गये जिससे हर व्यक्ति को इन नं. कि मदद लेने में सहायता प्राप्त होगी।  इस दौरान डकाच्या में माधव बाल विद्या मंदिर संस्था अध्यक्ष पटेल बाबूलाल यादव व सरपंच प्रतिनिधि नरबत सिंह यादव उपस्थित रहे इस दौरान पोलाय जागीर में सरपंच मान सिंह यादव केसर सिंह यादव अवतार सिंह यादव  हाय स्कूल के प्राचार्य रजनी मोदी, शिक्षक मुकेश राठौर, अशोक कुम्भकार, राकेश राठौर व थाना भौंरासा से आरक्षक सत्येन्द्रसिंह ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, कु. अमिता उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply