मैरिज गार्डन, छात्र-छात्राए बोर्डिंग सहित होगी अन्य सुविधाएं….
देवास। राजपूत समाज सेवा ट्रस्ट देवास द्वारा बामनखेड़ा स्थित जगह पर कुल 40 कमर्शियल दुकानो का निर्माण किया जायेगा जिसमें से कुल 20 दुकानो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जिसकी निलामी 30 वर्षो की लीज पर 3 दिसंबर 2017 को की जावेगी। उक्त जानकारी देते हुए के अध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बघेल ने बताया कि निलामी में केवल राजपूत समाज के लोग ही हिस्सा ले पायेंगे। साथ ही वहाॅ पर मैरिज गार्डन का निर्माण भी किया जायेगा जो राजपूत समाज के लिये निःशुल्क रहेगा व अन्य समाजजनो के लिये कम शुल्क में शादी समारोह के लिये दिया जायेगा। साथ ही यहाॅ पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ के लिये बोर्डिग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी और भविष्य में जल्द ही हर तहसील स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिये बोर्डिग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्य ठा. महेन्द्रसिंह चावड़ा, ठा. भारतसिंह पटलावदा, ठा. कमलसिंह चैहान, ठा. केसरसिंह, ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, ठा. रणजीतसिंह राठौड, प्रबंधक ट्रस्टी ठा. मदनसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।